¡Sorpréndeme!

Ramadan 2023: रमजान का मतलब क्या होता है | Ramzan Ka Matlab Kya Hota Hai | Boldsky

2023-03-24 186 Dailymotion

रमज़ान या रमदान (उर्दू – अरबी – फ़ारसी : رمضان) इस्लामी कैलेण्डर का नवां महीना होता है. मुस्लिम समुदाय इस महीने को परम पवित्र मानते हैं . रमजान शब्द अरब से निकला है. अर्थात यह एक अरबिक शब्द है जिसका अर्थ है कि “चिलचिलाती गर्मी तथा सूखापन”।इस्लाम धर्म की मान्यताओं के मुताबिक रमजान का महीना खुद पर नियंत्रण एवं संयम रखने का महीना होता है । वीडियो में जानें रमजान का मतलब क्या होता है ।

#RamzanKaMatlabKyaHotaHai